दिवस : कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी पूरी, 28 फरवरी को सरकारी और निजी विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से लेकर 19 वर्ष तक के लोगों को खिलाई जाएगी दवा
संसू, दहगवां : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 28 फरवरी को मनाने की तैयारी की जा रही है। एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी सरकारी, निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एलबेंडाजोल की कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी। 12003एक से छह वर्ष के बच्चों को एलबेंडाजोल की टेबलेट आंगनबाड़ी केंद्र पर दी जाएगी तथा 06 से 19 वर्ष के बच्चों को विद्यालय सरकारी, निजी विद्यालय, मदरसा के माध्यम से एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। चिकित्सा प्रभारी डॉ.कृष्ण कुमार ने बताया कि खुले में शौच एवं स्वच्छता न होने के कारण बच्चों के आंतों में कीड़े उत्पन्न हो जाते है। जिसके कारण बच्चे जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते है तथा इस कारण बच्चों में खून की कमी हो जाती है वह एनिमीया कुपोषण से ग्रस्त हो जाते हैं। 12003कृमि मुक्ति दवा खिलाने से बच्चों के पेट में कृमि विप वर्म, राउंड वर्म, हुक वर्म नहीं होते है एवं बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास पूर्ण रूप से होता है। कृमि नाशक गोली बच्चों को खिलाई जानी चाहिए। जिसमें निजी विद्यालयो की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। 12003डा. हरिनिवास यादव ने बताया कि कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल 400 मिग्रा की पूरी गोली अध्यापक अपने सामने चबाकर पानी के साथ दें। आंगनबाड़ी केंद्र पर एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली दे एवं दो से छह साल के बच्चों को एक पूरी गोली दें। आधी या पूरी गोली को देने के लिये दो चम्मच के बीच में पूरी तरह चूरा करके पीने के पानी में मिलाकर पिलाएं।