इलाहाबाद : बेटियों की शिक्षा की राह हुई आसान, स्कूल भवन के निर्माण के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने 2.8 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की
जासं, इलाहाबाद : अब छात्रओं को पढ़ाई के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिले के चार स्कूल उच्चीकृत किए गए हैं। इन स्कूलों में कक्षा नौ व दस की पढ़ाई यूपी बोर्ड के माध्यम से कराई जाएगी।
स्कूल भवन के निर्माण के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने 2.8 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। प्रत्येक स्कूल में बिल्डिंग का निर्माण 52 लाख की लागत से कराया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लेखाधिकारी विनय प्रकाश ने बताया कि डीएम संजय कुमार की देखरेख में सीएनडीएस कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्माण पूरा होने की अवधि जनवरी 2018 तय है। 1यह होंगे निर्माण : प्रत्येक स्कूल में दस-दस कक्षाएं, प्रिंसिपल कक्ष, स्टाफ रूम व छात्र -छात्रओं के लिए शौचालय और लाइब्रेरी भवन का निर्माण कराया जाएगा।
ये स्कूल हुए उच्चीकृत -
1. बहरिया ब्लाक का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मीरापुर। 2. हंडिया ब्लॉक का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय। 3. मऊआइमा ब्लाक का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीपुर। 4. कोरांव ब्लाक का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खीरी।