मेरठ : 28 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में पिलायी जायेगी दवा
मेरठ। 28 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जिले के सभी सरकारी और गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों के 1 वर्ष के बालक से 19 वर्ष तक युवाओं सहित करीब 7 लाख 4 हजार 445 छात्र-छात्राओं को एलबेंडाजोल नामक दवाई पिलाई जाएगी। इस निशुल्क कार्य को जिले के हजारों शिक्षक व एनएनएम डाक्टरों के सुपरविजन में अंजाम देंगे। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग चाईल्ड डी वार्मिंग-डे की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए सीएमओ विरेंद्र पाल सिंह ने अधीनस्थों से तैयारियों पर चर्चा की।
सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी विरेंद्र पाल सिंह ने अधीनस्थ डॉक्टरों के साथ चर्चा करते हुए चाईल्ड वार्मिंग-डे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पेट के कीड़े ही बच्चों में खून की कमी और एनिमिया का कारण बनते है। इससे निपटने के लिए 28 फरवरी को राष्टीय क्रमी मुक्ति दिवस हर वर्ष मनाया जाता है। इस बार भी सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानो में 1 वर्ष के बच्चों से लेकर19 वर्ष तक के युवा छात्र-छात्राओं को पेट के कीड़े मारने वाली एलबेंडाजोल नामक दवाई पिलाई जाएगी। पूरे जिले में 7 लाख 4 हजार 445 छात्र-छात्राओं को खुराक देने का टारगेट विभाग पूरा करेगा। सभी पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल आदि पर भी उक्त दवाई की खुराक दी जाएगी। डॉक्टर एमडी शर्मा ने बताया कि एलबेंडाजोल दवा मुख्य रूप से पेट के कीड़े मारने में सहायक है, क्योंकि पेट के कीड़े खून चूसते हैं और खून की कमी के कारण ही एनिमिया होता है। हमारे देश में प्रतिवर्ष बहुत से बच्चे एनिमिया नामक बीमारी से ग्रस्त होते हैं और कमजोरी के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। बच्चों में चिड़चिड़ापन और
शारीरिक कमजोरी इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं।
बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए मेरठ स्वास्थ विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। एनिमिया के बचाव और रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार भी किया जा रहा है। जिससें अधिक से अधिक आमजन इस योजना का लाभ उठा सके और वे अपने बच्चों को इस भयंकर बीमारी से बचा सके।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...