लखनऊ : 30 मिनट पहले पहुंचे केन्द्र पर , 15 मिनट पहले मिल जाएगी कॉपी, एक मार्च से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पर बैठक का आयोजन
लखनऊ। कलखनऊ विश्वविद्यालय की एक मार्च से शुरू हो रही वार्षिक परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले ही उन्हें उत्तरपुस्तिका दे दी जाएगी। इतना ही नहीं पहली बार छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए पांच मिनट अतिरिक्त मिलेंगे।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर शनिवार को हुई बैठक में कुलपति प्रो.एसपी सिंह ने यह जानकारी दी। प्रो. सिंह ने बताया कि 39 केन्द्रों पर 116 कॉलेजों के एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।
नकल की शिकायत मिली तो सीट कटी
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार विश्विद्यालय के चेकिंग स्कवाड के साथ वीडियो कैमरा भी उपलब्ध कराएगा। चेकिंग के दौरान हर गतिविधि को रिकॉर्ड होगी। प्रो. सिंह ने बताया कि इन उपायों के बाद भी अगर किसी महाविद्यालय से नकल कराने की शिकायत मिलती है तो महाविद्यालय की दस प्रतिशत सीटों में कटौती कर दी जायेगी |
कॉपी का हुआ डिजिटलाइजेशन
परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को डीजीटीलाईज्ड कर दिया गया है| कोडिंग से मानवीय हस्तक्षेप खत्म कर दिया गया। परीक्षक कॉपी जांचेगा और सीधे कंप्यूटर द्वारा कॉपियों को डिकोड कर दिया जाएगा शिक्षकों को अलग से अवार्ड लिस्ट नहीं भरनी पड़ेगी और दुबारा उनको डिकोड करने में लगने वाला समय भी बचाया जा सकेगा| इसके अलावा, नई उत्तरपुस्तिका का फोर्मेट भी जारी किया गया है।