चुनावी ड्यूटी में लापरवाही पर 31 का रोका गया वेतन
संवाद सहयोगी, हाथरस : चुनाव जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम में बिना किसी वजह के चुनाव ड्यूटी पर उपस्थित न होने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अनुपस्थित 31 कार्मिकों का फरवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगाने के साथ ही संबंधित विभागाध्यक्षों से इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिले में तीन विधान सभा क्षेत्र हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ के 1187 बूथों पर चुनाव कराने के लिए 1306 मतदान टीमों को तैयार किया गया था। इनमें 119 टीमें रिजर्व रखी गई थीं। प्रत्येक टीम में चार सदस्य- एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान अधिकारी तैनात किए गए थे। इन सभी को ड्यूटी पत्र पर 10 फरवरी को पार्टी रवानगी स्थल एमजी पॉलीटेक्निक पहुंचने के निर्देश जारी किए गए थे। पार्टी रवानगी के दौरान 43 कार्मिक ऐसे पाए गए थे, जिन्होंने काउंटर से अपनी ड्यूटी ही नहीं ली थी। इससे प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण चंद्रशेखर शुक्ला को इनके स्थान पर रिजर्व कार्मिकों में से ड्यूटी लगाकर दूसरे कार्मिक भेजने पड़े, जबकि आयोग के निर्देशानुसार 10 फीसद कार्मिक रिजर्व में रखे जाने थे। जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि 12 कार्मिकों को विशेष परिस्थिति में ड्यूटी से मुक्त किया गया था। शेष 31 कार्मिक बिना किसी वजह के ड्यूटी से नदारद पाए गए। जब यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण ¨सह के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए इन सभी गैरहाजिर कार्मिकों का फरवरी का वेतन रोक दिया। इसके लिए सीनियर ट्रेजरी आफीसर को वेतन आहरण पर रोक लगाने का आदेश भेजा गया है। इसके अलावा इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए विभागाध्यक्षों को आदेश भेजा गया है।
यह रहे अनुपस्थित
पीठासीन अधिकारी : कमलापति पाण्डेय सहायक अध्यापक एमएल इण्टर कालेज सहपऊ, मोरमुकट शर्मा प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला नवल सहपऊ, मनोज कुमार धारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला गूलर सादाबाद, रामकिशन शर्मा सहायक अध्यापक विद्या मंदिर इंटर कालेज मऊ चिरायल, कपिल शर्मा सहायक अध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय रघनियां सासनी, सत्यप्रकाश सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदवारा सहपऊ।
मतदान अधिकारी प्रथम : मुकेश कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला छत्ती सादाबाद, सुधीर कुमार कर समाहर्ता नगर पंचायत मुरसान, आलोक कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला मेवा मुरसान, रामकिशन शर्मा जिलेदार ¨सचाई खंड हाथरस।
मतदान अधिकारी द्वितीय : सुमन सहायक अध्यापक जेएसएएस इंटर कालेज मुरसान, रितू चौधरी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जारऊ सादाबाद, वरदान सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अगसौली सिकन्दराराऊ, सुरभि ¨सघल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मई सादाबाद, मीनू सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बौनई हाथरस, शिवा शर्मा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय धाधऊ सहपऊ, डिप्पल सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला फार्म हाथरस, उमा वर्मा सहायक अध्यापक डीआरबी इंटर कालेज हाथरस, वंदना कुमारी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नगला विहारी मुरसान, सुनीता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पदू मुरसान, सुभद्रा कुमारी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगिया मुरसान, सरिता भारद्वाज सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अहवरनपुर मुरसान, लता कुमारी सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौठ सादाबाद, बीना शर्मा प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नहरोई मुरसान।
मतदान अधिकारी तृतीय : हीरालाल सफाईकर्मी कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी हाथरस, राधेलाल चौकीदार लोक निर्माण विभाग हाथरस, राकेश कुमार सफाईकर्मी कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी हाथरस, कालीचरन परिचारक महात्मा गांधी इंटर कालेज हाथरस, शिव कुमार भृत्य कार्यालय आयुर्वेदिक यूनानी हाथरस, जयप्रकाश शर्मा चपरासी नगर पालिका हाथरस, दुर्गपाल ¨सह पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला ठाकुर सासनी।