बदायू़ं : प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे 32 कार्मिकों पर एफआईआर की संस्तुति
बदायूं, ब्यूरो । मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में दोनों पालियां के 32 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रभारी अधिकारी कार्मिक सीडीओ अच्छे लाल सिंह यादव ने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार को रिपोर्ट भेज दी है। उनकी संस्तुति मिलते ही अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।
प्रथम पाली के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी- उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद जरेठा के सहायक अध्यापक राधेश्याम, बाटमाप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक ध्रुव चन्द्र, मतदान अधिकारी- नगर पंचायत कछला के लिपिक छत्रपाल सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय सिरतोल के सहायक अध्यापक मुनेन्द्र, मतदान अधिकारी द्वितीय इस्लामनगर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेनू देवी, मेराज, सहसवान की स्टाफ नर्स नाजिया शेरवानी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री नसरीन, रामबेटी, तोषरानी एवं उझानी ब्लॉक के सफाई कर्मचारी अभिषेक अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी प्रथम- मलेरिया निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, बिनावर स्वास्थ्य केन्द्र के पी.एम.डब्ल्यू फरहान मु. खान, प्राथमिक विद्यालय हसनपुर के सहायक अध्यापक देवपाल सिंह यादव, जिला चिकित्सालय के स्टाफ नर्स अवनीश कुमार, मतदान अधिकारी द्वितीय- सहसवान की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सोनवती, इस्लामनगर की रेनू, चन्द्रवती,अम्बियापुर की कमरुल निशा, केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज की प्रवक्ता सुशील कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रतनेश, सीमा, दहगवां की कार्यकत्री नीरेश एवं ममता, विमला देवी, कादरचौक की नीलम, जिला कृषि रक्षा कार्यालय की वरिष्ठ सहायक निशा भदौरिया, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उर्मिला देवी, जिला कार्यक्रम कार्यालय की सोनवती, ब्लाक जगत के सफाई कर्मचारी संजीव कुमार, अम्बियापुर के महेन्द्र विक्रम तथा उझानी मंडी समिति के वाटरमैन फिरासत हुसैन अनुपस्थित रहे।
अनुपस्थित सभी कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर तो दर्ज कराई ही जाएगी लेकिन इन्हें 11 फरवरी को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण लेना होगा। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाही भी शुरू कर दी गई है।