महराजगंज : पांच अधिकारियों का वेतन किया बाधित, सदर विस क्षेत्र की 357 बूथों पर लगेगी वीवीपीएटी मशीन, मशीन में मतदाता सात सेकेंड तक देख सकेंगे अपना मत
जागरण संवाददाता, महराजगंज: रविवार को सदर विधानसभा के जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व मास्टर ट्रेनर को सदर तहसील सभागार में वोटर वेरिफायड पेपर आडिट ट्रेल, वीवीपीएटी मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर पांच मतदान अधिकारी वीवीपीएटी का वेतन बाधित करते हुए ने स्पष्टीकरण तलब किया है। रविवार को प्रशिक्षण में अपर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने इस मशीन का प्रदर्शन किया गया तथा अधिकारियों ने इसे संचालित करके भी देखा।
उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी 357 बूथों पर यह मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन में मतदाता सात सेकेंड तक अपने मत को देख सकेगा, कि उसने जिसे वोट दिया है, उसी प्रत्याशी को मत पड़ा है। उन्होंने बताया कि मतदान पार्टी रवाना होने के पूर्व जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र की मतदान पार्टी ने वीवीपीएटी मशीन और उसकी स्टेशनरी अवश्य साथ ले जाए।
इस मशीन के लिए अलग से एक कर्मचारी तैनात किया गया है। परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रदीप कुमार दुबे ग्राम पंचायत अधिकारी, मोल्हू प्रसाद नलकूप चालक, सीताराम प्रसाद नलकूप चालक, धनदेव नलकूप चालक तथा मिथलेश कुमार चौरसिया मुंशी अनुपस्थित रहे। जिसके कारण उनका वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
🌑 बैठक को संबोधित करते अपर एसडीएम ’ जागरण’ दी गई वोटर वेरिफायड पेपर आडिट ट्रेल मशीन की जानकारी
🔴 मशीन में मतदाता सात सेकेंड तक देख सकेंगे अपना मत