लापरवाही में 36 रसोइयों की सेवा समाप्ति
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : मतदान से एक दिन पहले व मतदान के दिन पो¨लग बूथ पर मौजूद रहने के साथ पो¨लग पार्टियों के रूपये देने पर उनके लिए नाश्ता व भोजन के प्रबंध करने के निर्देश सभी रसोइयो को दिए गए थे। 36 रसोइयों ने आदेश को ताक पर रख दिया। डीएम ने उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करने के निर्देश बीएसए को दिए।
रसोइयो को निर्देश दिया गया था कि पो¨लग कर्मियों से खर्च लेकर भोजन व नाश्ते की व्यवस्था कराएं। लेकिन रसोइया के नदारत रहने पर पो¨लग पार्टियों को भोजन व नाश्ता के लिए परेशान होना पड़ा। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों की रिपोर्ट पर डीएम कुमार रविकांत ¨सह ने ऐसे 36 रसोइयों की सेवा समाप्ति करने के निर्देश बीएसए को दिए। बीएसए शाहीन ने बताया कि डीएम के आदेश पर रसोइयों की सेवा समाप्ति की गई है।