लखनऊ : ड्राइवर की मौत पर बवाल चौकी पर कब्जा, पथराव-तोड़फोड़, चुनाव ड्यूटी के लिए निजी कॉलेज की बस लेकर आए ड्राइवर रामकुमार (40) की मौत के बाद साथियों ने चार घंटे तक जमकर बवाल
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के आशियाना के रमाबाई मैदान में शुक्रवार शाम चुनाव ड्यूटी के लिए निजी कॉलेज की बस लेकर आए ड्राइवर रामकुमार (40) की मौत के बाद साथियों ने चार घंटे तक जमकर बवाल किया।
आक्रोशित ड्राइवरों ने सड़क जाम करके पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। खदेड़ने की कोशिश पर वह उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया। किला पुलिस चौकी पर कब्जा कर लिया और फर्नीचर व अन्य सामान सड़क पर फेंक दिया। चौकी के पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
उपद्रव की सूचना पाकर एसएसपी मंजिल सैनी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पथराव में 35 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि दस लोगों को चोटें आई।
अधिकारियों ने मृतक आश्रित को एक लाख रुपये की तत्काल मदद और 10 लाख रुपये मुआवजा सहित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।