लखनऊ : आयोग का अल्टीमेटम, तीन साल से एक ही जिले में जमे अफसरों को 48 घंटे में हटाएं
टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ । चुनाव आयोग ने एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से तैनात अफसरों को न हटाने पर नाराजगी जताई है। आयोग ने मुख्य सचिव व डीजीपी को 48 घंटे के अंदर ऐसे अफसरों को चिह्नित कर उन्हें हटाने का अल्टीमेटम दिया है। वर्ष 2012 व 2014 के चुनाव में जो अफसर जिस जिले में तैनात थे, उन्हें फिर से उस जिले में तैनाती देने पर भी आयोग खफा है। उसने ऐसे अफसरों को भी हटाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक दलों से शिकायत मिली है कि जिलों में चुनाव से जुड़े कई अफसर ऐसे हैं, जिनके परिवार वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे अफसर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे अफसरों को घोषणा पत्र देने को कहा गया है।
आयोग ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। उसका कहना है कि किसी को भी धर्म व जाति के नाम पर लोगों की भावनाएं भड़काने नहीं दी जाएंगी। पुलिस व प्रशासन ध्यान रखें कि कहीं भी मतदाताओं को धमकाकर उनका वोट डलवाने का प्रयास न हो।