इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम और वीवी पैट मशीन को लेकर चल रहे प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 49 पर गिरी गाज
इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम और वीवी पैट मशीन को लेकर चल रहे प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने पर 49 अधिकारियों पर गाज गिरी। बुधवार को मैरी लूक्स स्कूल में प्रशिक्षण में 26 पीठासीन अधिकारी और 23 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी अधिकारी कार्मिक आंद्रा वामसी ने अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकते हुए इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है।