स्कूलों में फल वितरण को आए एक करोड़ मिडडे मील खाते में भेजी जाएगी 6 माह की धनराशि
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी फल वितरण योजना को अब पैसे का बल मिल सकेगा। कई माह बाद इसके लिए एक करोड़ रुपये ग्रांट आई है। विद्यालयों के मिडडे मील खातों में 6 माह की धनराशि एक साथ भेजी जाएगी।
जुलाई 2016 से मध्याह्न भोजन योजना में आठवीं तक के बच्चों को सोमवार के दिन मौसमी फल का वितरण शुरू हुआ। इसके लिए प्रति छात्र 4 रुपये का बजट निर्धारित है। फल वितरण योजना शुरू होने के बाद अभी तक केवल जुलाई की ही धनराशि खातों में स्थानांतरित हुई है। पैसा न भेजे जाने से कई स्कूलों में योजना हिचकोले खा रही है।
मध्याह्न भोजन के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि फलों की ग्रांट आ गई है। 2016 के अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर तथा 2017 के जनवरी की फल वितरण धनराशि शीघ्र ही मिडडे मील खाते में भेजी जाएगी। धनराशि की निकासी ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक के संयुक्त हस्ताक्षर से होगी।