महराजगंज : मतदान के लिए 65 स्कूलों के स्काउट गाइड निकालेंगे रैली, 15 से 28 फरवरी के बीच चार चरणों में निकाली जाएगी रैली, दिलाएंगे संकल्प, सब काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो
जागरण संवाददाता, महराजगंज : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्कूलों के स्काउड गाइड भी 15 से 28 फरवरी के बीच चार चरणों में रैली निकालेंगे। इसमें 65 स्कूलों के स्काउट गाइड शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक के.सी. भारती ने बताया कि 15 फरवरी को दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक, जीएसबीएस इंटर कालेज महराजगंज, इंटर कालेज लक्ष्मीपुर एकडंगा, डा. भीमराव अंबेडकर कन्या इंटर कालेज, डीएवी नारंग इंटर कालेज घुघली, एग्लो संस्कृत इंटर कालेज से रैली निकलेगी। इसी क्रम में 16 फरवरी को रूप नारायण सर्वहितकारी इंटर कालेज बसंतपुर, शिव जपत सिंह इंटर कालेज भिटौली, पंचायत इंटर कालेज परतावल, नेता सुभाष कृषि सैनिक इंटर कालेज मौलागंज, संत लाल इंटर कालेज देवीपुर व राजकीय इंटर कालेज पनियरा से रैली निकलेगी।
इसी तरह 17 फरवरी को राजकीय कन्या इंटर कालेज महराजगंज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज हरखपुरा, उमावि कोटा मुकुंदपुर, किसान इंटर कालेज धनगड़ी, पं दीन दयाल इंटर कालेज महराजगंज व पनियरा इंटर कालेज, 18 फरवरी को टैगोर इंटर कालेज खुटहा बाजार, राधा कुमारी इंटर कालेज ठूठीबारी, पानमती देवी कन्या इंटर कालेज परतावल, सरदार पटेल इंटर कालेज पुरैना खंडी, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज कसमरिया से स्काउट गाइड मतदता जागरुकता रेली निकालेंगे। रैली के बाद प्रत्येक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह दूसरे, तीसरे व चौथे चरण में 40 अन्य स्कूलों के स्काउट गाइड रैली निकालेंगे।