कुशीनगर : विधानसभा कुशीनगर के प्रेक्षक विजय कुमार सिंह ने सोमवार को 8 बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, शिकायत पर विद्यालय से हटा चुनावी मंच
जागरण संवाददाता, कसया, कुशीनगर: विधानसभा कुशीनगर के प्रेक्षक विजय कुमार सिंह ने सोमवार को 8 बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एक बूथ पर बिजली का कनेक्शन नहीं था तो अन्य बूथ पर रैंप का निर्माण नहीं हुआ था।
प्रेक्षक ने शिकायत पर शिवपुर बुजुर्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने चुनावी मंच को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए आरओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। सभा के पूर्व की मंच को आनन-फानन में हटा लिया गया। बूथ संख्या 142, 143 प्राथमिक विद्यालय दमवतिया, 109 व 110 प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग, 110 112 व 113 प्राथिमक विद्यालय सांढ़ी खुर्द में सब कुछ ठीक रहा। वहीं बूथ संख्या 114 व 115 प्राथमिक विद्यालय सांढ़ी बुजुर्ग में बिजली का कनेक्शन नहीं था। बूथ संख्या 105, 106, 107 व 108 प्राथमिक विद्यालय डुमरभार के 106 व 107 पर रैंप नहीं बना था। प्रेक्षक ने दोनों जगहों पर कार्य पूर्ण करने का आदेश लेखपाल को दिया। बूथ संख्या 98 व 99 प्राथमिक विद्यालय नादह, बूथ संख्या 94 व 95 प्राथिमिक विद्यालय सिसवा मठिया और 102 व 103 सोहसा मठिया में भी केंद्र पूर्ण मिले। प्रेक्षक ने इवीएम मशीन सील होने का निरीक्षण भी किया।