बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग में 80 हजार रुपये के लिए रुके हैं नियुक्ति पत्र ?
बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने में 50-50 हजार रुपये का मामला सामने आया था। इस मामले को दैनिक जागरण ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब एक और नया मामला सामने आया है। 50-50 हजार रुपये तो नियुक्ति पत्र देने के नाम पर और 80-80 हजार रुपये मनचाहे स्कूलों में तैनाती के नाम पर मांगे जाने की चर्चा है। बेसिक शिक्षा विभाग में 1100 शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती होनी थी। मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण 839 शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती पर रोक लगा दी गई थी। वर्ष 2011 से यह शिक्षक-शिक्षिकाएं कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे थे। सर्वोच्च न्यायालय ने सचिव को नियुक्ति करने का आदेश दे दिया। आचार संहिता लगने के कारण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने से बेसिक शिक्षा विभाग ने इंकार कर दिया। अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए हाईकोर्ट ने फिर आदेश जारी किया कि मामला 2011 से कोर्ट में लंबित है। इस भर्ती को करने से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा। आरोप है कि विभाग ने पहले तो नियुक्ति पत्र देने के नाम पर 50-50 हजार रुपये लिए। अब चर्चा है कि मनमाने स्कूलों में नियुक्ति देने के नाम पर अभ्यर्थियों से 80-80 हजार रुपये की मांग की गई है। इसका कुछ अभ्यर्थियों ने विरोध किया है। नाम न छापने पर दो अभ्यर्थियों ने बताया कि 50-50 हजार रुपये नियुक्ति पत्र और नजदीक के स्कूल देने के नाम पर लिए थे, लेकिन अब विभाग के कुछ लोग 80 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपये न देने के एवज में नियुक्ति लटकाने की धमकी दे रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि हमारे पास अभी किसी अभ्यर्थी ने शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दिलाए जाएंगे।
इन्होंने कहा...
किसी से कोई पैसे की मांग नहीं की जा रही है। नियुक्ति पत्र देने के संबंध में बेसिक शिक्षा सचिव से मार्गदर्शन मांगा गया है। उनका जवाब आने के बाद नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। अभी प्रदेश में कहीं भी नियुक्ति पत्र वितरित नहीं हुए हैं। अभ्यर्थियों के सभी आरोप निराधार हैं।
धर्मेंद्र सक्सेना, बीएसए