कल से 9 बजे खुलेंगे परिषदीय विद्यालय
जागरण संवाददाता, इटावा : जिलाधिकारी शमीम अहमद खान के निर्देशों के अनुसार कल दो फरवरी से विद्यालय खुलने का समय प्रात: 9 बजे से किया गया है। यह जानकारी देते हुए बीएसए ओपी ¨सह ने कहा है कि निर्धारित समय से पहले विद्यालय खोलने अथवा आदेशों का पालन नहीं करने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों, प्रबंधकों व शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एबीआरसी, एनपीआरसी, प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाघ्यापकों को निर्देशित किया है कि जनपद में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, हिन्दी व अंग्रेजी मीडियम के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय 2 फरवरी से सुबह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। उक्त समय से पहले जो भी विद्यालय खोला जायेगा अथवा जो भी विद्यालय आदेशों का पालन नहीं करेगा उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों अथवा प्रबंधकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को प्रात: 9 बजे स्कूल भेजें।