इलाहाबाद : प्रयाग संगीत समिति में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक रहे अनुपस्थित, 98 मतदान कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी
जासं, इलाहाबाद : निर्वाचन आयोग के कड़े रुख के बावजूद प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों का है। कार्रवाई का निर्देश भी बेअसर है। गुरुवार को भी 98 मतदान कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी हुआ।
प्रयाग संगीत समिति में चल रहे प्रशिक्षण में गुरुवार को हंडिया और मेजा विधानसभा के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय को प्रशिक्षित किया गया। पहली पाली में हंडिया और दूसरी पाली में मेजा के मतदान कार्मिक मौजूद रहे।
इन्हें ईवीएम एवं वीवी पैट, मतदान प्रक्रिया एवं निर्वाचन के संबंध में सामान्य जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 10 पीठासीन अधिकारी, 18 मतदान अधिकारी प्रथम, 37 मतदान अधिकारी द्वितीय और 33 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी अधिकारी कार्मिक आंद्रा वामसी ने अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकते हुए इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।