हरदोई : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के नौ परिभाषित पेंशन योजना के फार्म भरवा कर न जमा कराए जाने पर बीएसए ने नाराजगी जताई
जागरण संवाददाता, हरदोई : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के नौ परिभाषित पेंशन योजना के फार्म भरवा कर न जमा कराए जाने पर बीएसए ने नाराजगी जताई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी जारी कर एक अप्रैल 2015 व उसके बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों के फार्म भरवा कर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में जमा कराने का आदेश दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि एक अप्रैल 2015 अथवा उसके बाद से नियुक्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना में पंजीकरण के लिए एनएसडीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीन पंजीकरण फार्म डाउन लोड कर उनकी पूर्ति कराकर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में जमा कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारियों ने लापरवाही बरती और अभी तक फार्म नहीं भरवाए। इस पर वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र ही फार्म जमा कराने का आदेश दिया है। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। लापरवाही पर उनके विरुद्ध विभाग को लिखा जाएगा।