बीहड़ के विद्यालयों में लगे ताले
संवाद सहयोगी, चकरनगर : बीहड़ क्षेत्र चकरनगर के परिषदीय विद्यालयों में ताले लटक रहे हैं। कुछ विद्यालयों में शिक्षक क्रम से पहुंचते हैं तो कुछ शिक्षक माह में दो बार पहुंच कर हस्ताक्षर की औपचारिकता पूरी कर देते हैं। इससे न सिर्फ बच्चे परेशान हैं, बल्कि उनके परिजन भी मुसीबत से जूझ रहे हैं।
गौरतलब हो कि बीहड़ क्षेत्र में पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था को कुछ चंद शिक्षकों ने तो स्वयं के प्रयास से काफी सुधारने का काम किया है, ¨कतु अधिकतर शिक्षक आज भी पुराना रवैया छोड़ने को तैयार नहीं हैं। इसका अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मंगलवार करीब साढ़े 11 बजे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमलिया में ताला लटक रहा था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ सूंडा में बच्चे गेट पर खड़े होकर शिक्षक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन गुरूजी का अता-पता नही था। बताते चलें कि उक्त शिक्षा की अव्यवस्था से न सिर्फ बच्चों में भटकाव है, बल्कि अभिभावक भी खासे परेशान नजर आते हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड से करीब एक सैकड़ा शिक्षकों को विद्यालय का मानक देखे बिना अपनी मनमानी के चलते अस्थाई रूप से दूसरे ब्लाकों में संबद्ध कर दिया है। यह अपने आप में एक बड़ी पहेली है, जिसे डीएम से लेकर अन्य आला अफसर भी नजर अंदाज किए हुए हैं।