गाजीपुर : जिले के माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में विज्ञान के क्षेत्र में रूचि उत्पन्न करने के लिए इंसपायर अवार्ड योजना शुरू की गई, स्कूल वार चिह्नित किए जा रहे छात्र
ब्यूरो,अमर उजाला/गाजीपुर । जिले के माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में विज्ञान के क्षेत्र में रूचि उत्पन्न करने के लिए इंसपायर अवार्ड योजना शुरू की गई है। इसके तहत विद्यालयवार छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है।
यह योजना वर्ष 2008 से शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का अध्ययन करने और विज्ञान विषय के लिए प्रेरित करना है। इसका आयोजन तीन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से करके छात्रों का चयन किया जाता है। तीनों स्तरों पर छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है।
विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक छात्र की दर से विद्यालयों को पांच-पांच सौ रुपए विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। इसमें से ढाई सौ रुपए विद्यालय पर विज्ञान का मॉडल तैयार करने पर खर्च किया जाता है जबकि शेष ढाई सौ रुपए प्रदर्शनी में मॉडल तैयार कर प्रस्तुत करने पर खर्च किया जाता है।
इस योजना का लाभ कक्षा छह से10 तक पढ़ने वाले 10 से15 आयु वर्ग के बच्चों को मिलेगा। जिले में अब तक सैकड़ों छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश पर विद्यालयों से चिन्हित छात्र-छात्राओं की आनलाइन सूची भेजी जा रही है ।