महराजगंज : बेहतर भविष्य के लिए काउंसलिंग जरूरी, उनकी रूचि के बारे में जाने और काउंसलर से मिलकर सही राह चुनने में बच्चों की मदद करें।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ट्रेंड काउंसलर जया सहदेव ने कहा कि अगर कोई बच्चा क्लास में टाप करता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उसे काउंसिलिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती। एक अच्छा काउंसलर बच्चे को सही तरह से समझाकर उसकी परेशानियों को दूर कर सकता है। इसलिए अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों का ध्यान दें।
उनकी रूचि के बारे में जाने और काउंसलर से मिलकर सही राह चुनने में बच्चों की मदद करें। कम उम्र में सही दिशा मिल जाए तो जीवन का सफर आसान हो जाता है। रविवार को काउंसलर सहदेव, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य जनार्दन उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय काउंसलिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समय-समय पर काउंसिलिंग बहुत जरूर है। यह बच्चों को आगे बढ़ने में मदद देता है। इस दौरान उप प्रधानाचार्य एसयू खान, आरएम शुक्ला, आरपी शुक्ला, बीडी प्रसाद, डीके सिंह, डा. लोकेश तिवारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।