महराजगंज : केंद्रों पर पेयजल व शौचालय की करें व्यवस्था, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने देखा मतदान केंद्रों का हाल, बीएलओ को निर्देश
जागरणजागरण संवाददाता, महराजगंज : जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने सिसवा विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन मतदान केंद्रों का शनिवार को निरीक्षण किया और सप्ताह भीतर रैंप, पेयजल व प्रसाधन कक्ष की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
सिसवा विधानसभा क्षेत्र में स्थित बेलवा टीकर, पुरैना, पटखौली, घुघली, मटियरिया, हरपुर पकड़ी, बरवा द्वारिका, सबया, रामपुर द्वितीय व निचलौल मतदान केंद्र के निरीक्षण के बाद डीएम ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।1 डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए जाएंगे और पर्याप्त फोर्स तैनात की जाएगी।
चार मार्च को पहले मतदान करें इसके बाद अन्य कोई कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले बीएलओ प्रत्येक मतदाता को पर्ची उपलब्ध करा देंगे। इसमें मतदाता सूची की क्रमांक संख्या व भाग संख्या का अंकन होगा। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि मतदान के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर थानाध्यक्ष को तत्काल सूचना दें।