बदायूं : कला प्रतियोगिता में वजीरगंज, सिसैइया स्कूल प्रथम
बदायूं, ब्यूरो । वजीरगंज, सिलहरी, बिल्सी में आरटीई मेला लगाया गया, सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र वजीरगंज पर लगाए गए आरटीई मेले का शुभारंभ करते हुए बीईओ उमेंद्र दत्त त्रिपाठी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न स्टॉल सजाए। इसमें जूनियर रेहडिय़ा तथा गोठा के स्टॉल को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर चुना गया। वहीं प्राथमिक वर्ग में सैदपुर, वजीरगंज विद्यालय को भी सराहा गया। इसी प्रकार कला प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय वजीरगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसैइया ने प्रथम स्थान पाया। सुलेख में प्रा.वि. वजीरगंज, उ.प्रा.वि. गोठा प्रथम रहे। गुरूबचन सिंह, कमला देवी, देवेंद्र कुमार, सलमान खान, प्रभाकर मिश्रा, प्रदीप राठौर, मनोज कुमार, दिनेश चंद्र सक्सेना, गजेंद्र सिंह, तारिफ अली, अशोक कुमार, अनूप कुमार शर्मा, प्रवीन कुमार गुप्ता, सैयद अली अकबर रिजवी, कुसुम देवी आदि सहयोग रहा।
--------
बच्चों ने मॉडल, चार्ट पेश किए
सिलहरी। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिलहरी के एनपीईजीएल कक्ष में न्याय पंचायत बरातेगदार के सभी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के सहयोग से आरटीई मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने शैक्षिक उन्नयन के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। बच्चों ने मॉडल व चार्ट भी पेश किए। इस मौके पर संकुल प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह चौहान, मयंक गुप्ता, अमित कुमार, नीरज राठौर, राकेश कुमार, मालती वर्मा, मयंक गुप्ता, प्रेरणा कुमारी, आशुतोष मिश्रा आदि का सहयोग रहा।
------------------------
बीआरसी अंबियापुर पर लगा आरटीई मेला
बिल्सी। न्याय पंचायत संसाधन केंद्र बैन के तत्वावधान में बीआरसी अंबियापुर पर लगाए गए आरटीई मेले सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले दो-दो छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। ब्लॉक समन्वयक ज्ञानचंद्र ने कहा कि जब तक अभिभावक जागरुक नहीं होंगे,तब तक शैक्षिक गुणवत्ता के लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर वरिष्ठ समन्वयक ज्ञानसिंह यादव, अगरपाल सिंह, रामकुमारी, अर्चना शंखधार, कीर्तिदास, गौतम शर्मा, विनीता यादव, ओमप्रकाश, सीमा रानी, कुंती देवी आदि मौजूद रही।