ठंड का कहर जारी, स्कूलों में तीन तक अवकाश
बलरामपुर : ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। चार-पांच दिनों से बदले मौसम के मिजाज से पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है। जिलाधिकारी राम विशाल मिश्र ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया है। अब यह स्कूल तीन फरवरी तक बंद रहेंगे। पूर्व में 31 जनवरी व एक फरवरी को जिलाधिकारी द्वारा अवकाश घोषित किया गया था। बुधवार को भी घने कोहरे के बीच सुबह हुई तो सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान जो वाहन सड़क पर दिखे वह भी हेडलाइट के सहारे रेंगते दिख रहे थे। कोहरे की स्थिति यह रही है कि सुबह दस बजे तक सामने से आ रहा कोई व्यक्ति नजदीक आने पर भी दिखाई नहीं दे रहा था। हालांकि हवाओं के तेज चलने से कोहरा छंट गया, लेकिन आकाश में बादल छाए ही रहे। इस कारण गलन बढ़ गई और लोग जगह-जगह अलाव के सहारे ही बैठे रहे। दिन में हालांकि सड़क व बाजार में चहल-पहल बढ़ी, लेकिन लोगों में घर जल्द लौटने की बेचैनी भी दिखी। शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा छा गया। दरअसल मंगलवार को रात के आठ बजते ही घन कोहरा छा जाने से लोगों को घर लौटने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। बुधवार को भी कमोवेश मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही दिखा। जिले के गैंसड़ी, पचपेड़वा, तुलसीपुर, हरैय्या, ललिया व उतरौला क्षेत्र में भी पूरे दिन आकाश में बादल छाए रहे। सर्द हवाओं के चलते लोग कड़ाके की ठंड का सामना करने को विवश दिखे।