हाथरस : रिटर्न दाखिल नहीं करने पर पेनकार्ड धारकों को नोटिस
हाथरस। पेन कार्ड धारकों द्वारा रिटर्न दाखिल किए जाने या न किए जाने की ओर किसी का ध्यान नहीं था, लेकिन अब नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके तहत जिले में 500 से अधिक पेनकार्ड धारकों को नोटिस जारी किए गए हैं। वर्ष 2008 में देश के एक नामी ग्रुप द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने के लिए कंपनी को शेयर लिस्ट किया गया। शेयर मार्केट में भारी उछाल के चलते इस शेयर में बिट लगाने के लिए जिले के हजारों लोगों ने डीमेट एकाउंट खुलवाए। इस दौरान तमाम लोगों ने पेनकार्ड भी बनवाए, बैंक से हजारों रुपए का लेनदेन भी हुआ, लेकिन उनके द्वारा रिटर्न दाखिल नहीं की गई। ऐसे में आयकर विभाग द्वारा वर्ष 2009, 2010 व 2011 में तमाम लोगों को नोटिस जारी किए हैं। अब नोटबंदी के बाद इन नोटिस के रिमाइंडर फिर भेजे गए हैं। इसे लेकर लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।
महिलाओं की संख्या अधिक
आयकर विभाग द्वारा 500 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। अहम बात यह है कि इस संख्या में महिलाओं की संख्या काफी अधिक है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अधिकांश लोग स्वंय के अलावा पत्नी के नाम से भी निवेश करते हैं। इस वजह से संख्या अधिक हो सकती है।
ऑनलाइन दे सकते हैं जवाब
आयकर विभाग द्वारा दिए गए नोटिस का जबाब ऑनलाइन भी दिया ज सकता है। विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रेषित किए जाने का ऑपशन खुला रखा है। पेनकार्ड धारक स्थानीय कार्यालय में जाकर भी अपना जबाब दे सकते हैं
आयकर अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि सभी पेनकार्ड धारकों को चाहिए कि वह समय पर अपनी आयकर विवरणी दाखिल करे। इसके लिए वह कर अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं। वहीं आम लोगों के लिए सरल प्रारुप भी आने वाला है, पढ़े लिखे लोग इसे आसानी से भरकर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अपने अधिकतम लेनदेन बैंक के जरिए करें।