पीलीभीत : दो शिक्षकों समते तीन की मौत से दहल गया पीलीभीत
पीलीभीत/बरखेड़ा। बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा के पास सुबह ट्रक और मैजिक की आमने-सामने टक्कर से दो शिक्षक सहित तीन की मौत हो गई। करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला बरेली के नवाबगंज की मधु गंगवार (25) वर्ष पुत्री अशर्फीलाल की मौत बरेली ले जाते समय रास्ते में हो गई। मधु मैजिक में सवार थी। मृतका मधु बरखेड़ा क्षेत्र में आदर्श डिग्री कालेज में शिक्षिका था। वह रोजाना अपने घर से आती-जाती थी। रोज की तरह गुरुवार को वह अपने घर से निकली थी। बरखेड़ा में हादसे की शिकार हो गई। गम्भीर हालत में मधु को जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत गम्भीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही मधु ने दम तोड़ दिया। मधु के पिता अशर्फीलाल पेशे से वकील हैं। मधु की एक बहन पीलीभीत में रहती है। कभी-कभी मधु उनके यहां रुक जाती थी। मधु की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।
पत्नी के साथ घर जा रहा था अनूप
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी अनूप तिवारी (35) पुत्र रामसरन अपनी पत्नी रोली के साथ अपने घर जा रहा था। बरखेड़ा में हुए हादसे में अनूप तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। छोटे भाई सनूप ने अपने भाई अनूप के रूप में शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि अनूप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पीलीभीत में छतरी चौराहे पर अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। उसके दो बेटे आदित्य (10) व आदर्श (9) है। अनूप खेती बाड़ी करता था। वह अक्सर बाइक से अपने घर आता-जाता था। गुरुवार को वह अपने घर जाने के लिए मैजिक से निकले थे। रास्ते में हादसे के शिकार हो गए।
आईटीआई कालेज में शिक्षक थे शेखर
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला बल्लभनगर निवासी शेखर(29)पुत्र शांतिस्वरूप बरखेड़ा क्षेत्र में स्थित आदेश आईटीआई में शिक्षक थे। वह रोज की तरह गुरुवार को भी घर से निकले थे। हादसे में घायल हुए शेखर को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पहुंचे परिजन एक उम्मीद लेकर निजी अस्पताल लेकर गए शायद उसकी जान बच जाए लेकिन वहां भी डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शेखर तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था। बड़ा भाई प्रखर व छोटा भाई अकुंर है। पिता शांतिस्वरूप पीलीभीत में लेखपाल है। बेटे की मौत पर मां सहित पूरे परिवार को हाल बेहाल है।