चन्दौसी : एक अप्रैल से कैसे शुरू हो पाएगा नया शिक्षा सत्र, अन्य कक्षाओं की भी होनी हैं परीक्षाएं
चन्दौसी, जासं : शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू होना है लेकिन तैयारियां शून्य हैं। शिक्षक बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। सोलह मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी हैं। कई स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा के बाद अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं संपन्न होनी है। ऐसी स्थिति में एक अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू कैसे हो पाएगा? शिक्षक परेशान हैं। विभाग भी इसके प्रति गंभीर नहीं है।
यूपी बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर एक अप्रैल से नया शिक्षासत्र शुरू किए जाने की नीति अपनाई है लेकिन इस बार नीति फेल होती दिखाई दे रही है। रही सही कसर विधानसभा के चुनाव ने पूरी कर दी है। चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाएं देरी से शुरू होंगी। 16 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने पर लगभग एक महीने में संपन्न होंगी। इसके बाद अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं भी संपन्न कराई जाएंगी। उनका रिजल्ट घोषित होने के बाद ही शिक्षा का नया सत्र हो पाएगा लेकिन एक अप्रैल तक इतना सब हो पाना तो काफी मुश्किल दिख रहा है। कुल मिलाकर सबसे ज्यादा परेशानी शिक्षकों को ङोलनी पड़ रही है। अभी वह चुनाव से निपटे हैं और अब बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए हैं। चन्दौसी इंटर कॉलेज चन्दौसी के प्रधानाचार्य शशिकांत गुप्ता ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं संपन्न कराई जा रहीं हैं। बोर्ड की परीक्षाएं एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शिक्षा सत्र को शुरू करने में रुकावट बन सकती हैं।
बेसिक स्कूलों की परीक्षाएं भी होंगी प्रभावित: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के कारण बेसिक स्कूलों की परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी, क्योंकि बेसिक शिक्षकों की बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी लगाई जा रही हैं। ऐसी स्थिति में बेसिक स्कूलों की परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी। विभाग भी इसके प्रति गंभीर नहीं है। शिक्षक नेताओं ने बेसिक शिक्षा सचिव से शिक्षा सत्र जुलाई से शुरू किए जाने की मांग रखी थी लेकिन उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया है।