महराजगंज : समायोजन के मुद्दे पर बनाई, शिक्षामित्रों से हक के लिए एकजुट रहने का आह्वान
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के सदर ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सदर बीआरसी पर हुई बैठक में शिक्षामित्रों के समायोजन के मुद्दे पर 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में मजबूती से पैरवी करने का निर्णय लिया गया। सदर ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि सभी शिक्षामित्र एकजुट रहे, किसी के बहकावे में न आएं और अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करें। हम सभी का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा। 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है, इसमें अधिवक्ता द्वारा मजबूती से पक्ष रखा जाएगा। उम्मीद है कि सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे, अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम सभी शिक्षामित्रों को विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार को लेकर विचार-विमर्श करना पड़ेगा।
इस दौरान शत्रुघ्न नायक, केपी सिंह, अरुण पटेल, राममूरत गुप्ता, रामजतन चौरसिया, सुरेंद्र वर्मा, कपिल देव, गोपाल यादव, सत्यानंद श्रीवास्तव, विनोद कुमार, प्रदुम्म्न पटेल, मातिवर प्रसाद, जीतमणि यादव, निशा गुप्ता, अंजू यादव, शकुंतला चौधरी, रेहाना खातून आदि बड़ी संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।