बरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं को व्हाट्सएप से कराएगा नकलविहीन
बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए विभाग कसरत में जुट गया है। पांच उड़नदस्तों के साथ डीआईओएस कार्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब बेसिक फोन के साथ-साथ डीआईओएसए और परीक्षा से जुड़े अन्य लोगों के नंबर जारी किए जाएंगे। इन सबके बीच नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए मजबूत हथियार बनेगा सोशल मीडिया। सभी सचल दल का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा ताकि कोई भी सूचना एक ही समय पर सभी सचल दल को भेजी जा सके और तुरंत कार्रवाई हो सके। मंथन किया जा रहा है कि जिला प्रशासन, संयुक्त शिक्षा निदेशक, बोर्ड कार्यालय और डीआईओएस कार्यालय स्तर से बनने वाले सभी सचल दल इससे जोड़ जाएंगे।
डीआईओएस मुन्ने अली के अनुसार पांच सचल दल बनाए जाएंगे। इनका गठन अभी नहीं किया गया है। जल्द गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जाएगा ताकि सूचना का आदान प्रदान एक साथ सभी को उसी वक्त हो सके।
हर सचल दल में हाेंगी दो महिला शिक्षक
उड़नदस्तों में अब दो महिला शिक्षक भी अनिवार्य रूप से रखी जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बाबत भी आदेश जारी कर दिए हैं। दो पुरुष शिक्षक होंगे और उनके साथ दो महिला शिक्षक होंगी ताकि परीक्षा कक्ष में छात्राओं की भी तलाशी हो सके। डीआईओएस मुन्ने अली ने बताया कि महिला शिक्षकों को भी सचल दल में शामिल किया जाएगा।
आज होगी बैठक
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक शनिवार को सुबह ग्यारह बजे एसवी इंटर कॉलेज में होगी। डीआईओएस मुन्ने अली ने बताया कि इसमें जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। केंद्रों पर व्यवस्थापकों से लेकर तमाम सुविधाओं को लेकर विचार-विमर्श होगा। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।