कानपुर देहात : डीआईओएस ने पकड़ा कालेज में चल रहा फर्जीवाड़ा
कानपुर देहात। मंगलवार को डीआईओएस प्रेम प्रकाश मौर्य ने रनियां के एक इंटर कालेज का निरीक्षण कर ढेरों अनियमितताएं पकड़ लीं। कॉलेज में बिना मान्यता के ही प्राइमरी व जूनियर की कक्षाएं चल रहीं थीं। उन्होंने प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करके तीन दिन में जवाब मांगा है। इसके साथ ही कालेज की मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी दी है।
डीआईओएस प्रेमप्रकाश मौर्य ने मंगलवार सुबह रनियां क्षेत्र के कृष्णा विद्यालोक इंटर कालेज परसौली का निरीक्षण किया। यहां हाईस्कूल व इंटर की मान्यता है, मानक के अनुसार यहां पांच प्रयोगशाला होनी चाहिए थी, लेकिन तीन ही मिली। विद्यालय की मान्यता में कक्षों की संख्या 25 दिखाई गई है, जबकि निरीक्षण के समय उसमें से 8 कक्ष टीनशेड पाए गए। टीनशेड में कक्षाओं का संचालन मानक के विपरीत है। इसके अलावा यहां कक्षा 1 से आठ तक की कक्षाएं अवैध रूप से संचालित मिलीं। कालेज में कक्षा 9 में 394, कक्षा 10 में 230, कक्षा 11 में 521 व कक्षा 12 में 396 बच्चे पंजीकृत हैं।
इसके सापेक्ष इन कक्षाओं में उपस्थिति 33, 42 व 29 मिली। डीआईओएस ने कहाकि इससे प्रतीत होता है कि यहां बिना मान्यता के विद्यालयों के बच्चों का फर्जी पंजीकरण किया गया है। निरीक्षण में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका व प्रवेश रजिस्टर आदि अभिलेख नहीं उपलब्ध कराए गए। डीआईओएस ने प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर सभी बिंदुओं पर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। इसके साथ ही प्रबंधन को मान्यता प्रत्याहरण व काली सूची में दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।