गाजीपुर : नई दिशा पर कराएं पंजीकरण नहीं तो कार्रवाई, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 'नई दिशा' मोबाइल एप पर सभी विद्यालयों की क्रियाशीलता अनिवार्य कर दी गई
जागरण संवाददाता, गाजीपुर: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 'नई दिशा' मोबाइल एप पर सभी विद्यालयों की क्रियाशीलता अनिवार्य कर दी गई है। जो प्रधानाध्यापक इस पर अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। हालांकि फिलहाल पंजीकरण कराने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी अशोक कुमार यादव ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वह तीन दिन में सभी का पंजीकरण सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व बेसिक शिक्षाधिकारी अशोक कुमार यादव के संयुक्त पहल पर 'नई दिशा' एप मोबाइल शुरू किया गया है। इस एप पर सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने मोबाइल नंबर सहित पंजीयन कराना है। इसके माध्यम से सभी परिषदीय विद्यालयों की आनलाइन मानीट¨रग की जाती है। हर रोज प्रार्थना से लेकर विद्यालय की शैक्षिक गतिविधि को इस एप पर भेजना होता है। इस एप पर अभी भी कई प्रधानाध्यापकों ने अपना पंजीकरण नहीं कराया है। इससे उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी विभाग को नहीं हो पा रही है। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि तीन दिन के भीतर शेष प्रधानाध्यापक भी 'नई दिशा' एप पर अपना पंजीकरण करा लें और इसकी सूचना अपने खंड शिक्षाधिकारी को दे दें। पंजीकरण कराने के बाद वह नियमित विद्यालय में हो रहे प्रार्थना के साथ अन्य शैक्षिक गतिविधि की फोटो व सेल्फी भेजना सुनिश्चित करें। इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई पंजीकरण नहीं कराता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।