रामपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान रिजर्व में रखे गए कर्मियों को मिलेगा चुनाव भत्ता
रामपुर । विधानसभा चुनाव के दौरान रिजर्व में रखे गए कर्मचारियों को चुनाव भत्ता दिया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय से इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। भत्ते को लेकर मतदान के रोज मंडी में कर्मचारियों ने हंगामा किया था।
विधानसभा चुनाव के लिए 15 फरवरी को मतदान कराया गया था। इसके लिए करीब आठ हजार कर्मचारी लगाए गए थे। जबकि, 676 कर्मचारियों को रिजर्व में भी रखा गया था। वे दो दिन मंडी में ही बैठे रहे। जब घर जाने का समय आया तो उन्होंने भी चुनाव भत्ते की मांग की थी लेकिन अधिकारियों ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। इस पर उन्होंने हंगामा किया था। कर्मचारियों ने भत्ते की मांग को लेकर धरना भी दिया था। एसडीएम सदर मौके पर भी पहुंचे थे। अब इन कर्मियों को भत्ता दिया जा रहा है। इसके लिए एनआईसी से उनका खाता नंबर लिया गया है। पैसा उनके खाते में भेजा जाएगा। पीठासीन अधिकारी को 1550 रुपये, मतदान अधिकारी प्रथम और द्वितीय को 1150 और चतुर्थश्रेणी कर्मचारी को 750 रुपये के हिसाब से भत्ता दिया जाएगा। वरिष्ठ कार्यालय सहायक शमशाद खां ने बताया कि चुनाव भत्ता जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।