इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, आयोग ने दी अनुमति
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । इविवि में अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। निर्वाचन आयोग ने विवि प्रशासन को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। अब यदि कोई नई बाधा नहीं आई तो इसी महीने विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 290 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है। कुछ छोटे विभागों में नियुक्ति भी कर ली गई लेकिन अभ्यर्थियों ने रोस्टर तथा कई अन्य बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज करा रखी थी।
मामला न्यायालय में जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आपत्तियों के मद्देनजर रोस्टर में संशोधन के बाद नए सिरे से विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया। कार्यपरिषद से भी इसके लिए अनुमति मिल गई है। इसी परिपेक्ष्य में विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्वाचन आयोग की अनुमति के लिए पत्र लिखा था। ताकि, आगे चलकर कोई बाधा न आने पाए। अब आयोग का जवाब आ गया है। आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। अफसरों का कहना है कि विज्ञापन तैयार किया जा रहा है। जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।
इविवि प्रशासन की सुस्त कार्यशैली की चपेट में अफसरों और कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया भी है। निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया तो शुरू होने की उम्मीद जगी है लेकिन अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में निराशा है। विवि में रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी के पद पर स्थाई नियुक्ति वर्षों से नहीं हुई है। इनके अलावा लैब असिस्टेंट, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, स्टेट ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, ऑडिटर आदि के 100 से अधिक पदों के लिए भी विवि प्रशासन आवेदन ले चुका है लेकिन इसके आगे की प्रक्रिया ठप है। इतना ही नहीं विवि में कर्मचारियों के सैकड़ों पद वर्षों से खाली हैं लेकिन उनकी भर्ती नियमों में ही उलझकर रह गई है।