इलाहाबाद : छात्रों ने तंबाकू से दूरी बनाने की दी सीख, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता आयोजित
जासं, इलाहाबाद : सेंट जोसेफ कालेज में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में तंबाकू से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से लिखा। वहीं, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से तंबाकू से दूरी बनाने की सीख दी। इससे पहले जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोशल वर्कर सुमन लता त्रिपाठी ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा खाने से कैंसर, शुगर, ब्लड प्रेशर, असमय बाल पकना, चक्कर आना समेत कई बीमारियां होती हैं। इनसे बचने के लिए तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। सोशल वर्कर महेश नारायण मिश्र ने जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने की सीख दी।
उन्होंने कहा कि निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मार्च माह के प्रथम सप्ताह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर फादर लेजली के अलावा शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा।