पेंशनर्स को होली का तोहफा, मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : सेवानिवृत हो चुके सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। बढ़ी हुई पेंशन उनके लिए होली की रंगत और बढ़ा देगी। उन्हें पिछले साल की बढ़ी हुई पेंशन एरियर के रूप में कुछ ही दिनों में मिल जाएगी।
कर्मचारी संगठनों के विरोध और सुझावों के बीच लागू हुए सातवें वेतन आयोग का लाभ अभी तक रिटायर कर्मचारियों को नहीं मिल सका है। एक जनवरी 2016 से अब तक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का 31 दिसंबर 2015 तक जितना बेसिक पे था, उसके आधार पर पेंशन भुगतान के आदेश विभागवार जारी हो गए हैं। ज्यादातर विभागों के आदेश कोषागार को जनवरी में ही मिल गए थे। जिससे संबंधित कर्मचारियों को जनवरी 2017 की बढ़ी हुई पेंशन का भुगतान कर दिया गया, लेकिन वर्ष 2016 के 12 महीनों की पेंशन एरियर के रूप में अब दी जाएगी।
इसके लिए कोषागार में तैयारी शुरू हो गई, लेकिन माध्यमिक शिक्षा जैसे कुछ विभागों पर अभी तक असमंजस की स्थिति है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि शासन ने माध्यमिक शिक्षकों को पुनरीक्षित दरों पर पेंशन भुगतान के आदेश 20 फरवरी को कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि आदेश की एक प्रति भी उनके पास पहुंच गई है।
इस संबंध में सोमवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। इधर वरिष्ठ कोषाधिकारी पुष्पराज का कहना है कि ज्यादातर विभागों की बढ़ी हुई पेंशन और एरियर एक या दो मार्च तक उनके बैंक खातों में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। कोषाधिकारी ने बताया कि वह दो दिन से बाहर हैं। सोमवार को पता करेंगे कि माध्यमिक शिक्षा विभाग को कोई आदेश आया है या नहीं। आदेश होगा तो उनकी भी पेंशन जारी कर दी जाएगी।
सैनिकों के वेतन पर लागू हो सातवां वेतन आयोग :
सेवानिवृत मेजर एवं सेना के पॉलीक्लीनिक के प्रभारी पूरन ¨सह ने बताया कि सातवां वेतन आयोग के अनुसार सेवानिवृत सैनिकों और उनके आश्रितों को बढ़ी हुई पेंशन मिलना तो शुरू हो गई है, लेकिन सेवारत सैनिक अभी तक लाभान्वित नहीं हुए हैं। सातवां वेतन आयोग सेवारत सैनिक पर भी जल्द से जल्द लागू होना चाहिए।