उन्नाव : मालूम हो कि कानपुर खंड निर्वाचन क्षेत्र के तीन फरवरी को हुए मतदान में प्रशासन की चूक से बैलेट पेपर में दो प्रत्याशियों की फोटो बदलने से एमएलसी शिक्षक चुनाव का पुनर्मतदान आज
अमर उजाला ब्यूरो, उन्नाव । मालूम हो कि कानपुर खंड निर्वाचन क्षेत्र के तीन फरवरी को हुए मतदान में प्रशासन की चूक से बैलेट पेपर में दो प्रत्याशियों की फोटो बदल गई थी। प्रशासन की लापरवाही को एक प्रत्याशी ने चुनौती देते हुए चुनाव आयोग में शिकायत कर दी थी। शिकायत पर आयोग ने चुनाव निरस्त कर छह फरवरी को पुनर्मतदान कराने के निर्देश जारी किए थे। इसके चलते अब सोमवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए दुबारा वोटिंग होगी। रविवार को निराला प्रेक्षागृह से पोलिंग पार्टियों की रवानगी जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह की निगरानी में की गई। पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री व बैलेट बाक्स सौंपने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का अल्टीमेटम दिया। किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तत्काल जोनल मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही कंट्रोल रूम को अवगत कराने का आदेश दिया। इसके अलावा किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल कंट्रोल रूम व आरओ को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। उप निर्वाचन अधिकारी बीएन यादव ने माइक्रो आब्जरवर्स की चेक लिस्ट सहित अन्य अभिलेख देखने के बाद पार्टियों को रवाना किया। साथ ही पीठासीन अधिकारियों को पूरी सक्रियता के साथ चुनाव कराने का आदेश दिया।
सीआईएफ जवानों की निगरानी में होंगे बूथ
शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान के दौरान किसी तरह की खलल पैदा न हो सके इसके लिए पोलिंग बूथ पर पुलिस जवानों के साथ-साथ सीआईएफ के जवानों को सुरक्षा में मुस्तैद किया गया है। मतदान के दौरान गड़बड़ी करने का प्रयास करने वालों पर प्रशासन कंट्रोल रूम से पैनी नजर रखेगा। इसके अलावा पोलिंग बूथों की निगरानी में स्टेटिक मजिस्ट्रेट का पहरा बिठाया गया है।
दो दिन खूब चला मान मनौव्वल का दौर
उन्नाव। तीन फरवरी का मतदान निरस्त होने के बाद प्रत्याशियों को दो दिन साइलेंट प्रचार का और मौका मिल गया। इस दौरान प्रत्याशियों ने उन वोटरों को अपने पाले में खींचने की ताकत झोंकी जो तीन फरवरी को उनसे दूरी बनाते नजर आए थे। प्रत्याशियों ने घरों में दस्तक देकर गिले-शिकवे दूर कर जीत का आशीर्वाद मांगा। विकास व सम्मान का वादा कर वोटर का रुख अपने पाले में खींचने की जद्दोजहद की जाती रही।
3943 मतदाता फिर करेंगे मतदान
शिक्षक वोटरों की संख्या 3943 है। चुनाव में जनपद के अलावा कानपुर व कानपुर देहात के शिक्षक मतदाता दोबारा मतदान में भाग लेंगे। जिले में 20 बूथ पर मतदान प्रक्रिया होगी। सभी ब्लाकों के साथ ही नगर पालिका गंगाघाट, उन्नाव और नगर पंचायतों में मतदान होगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी बीएन यादव ने बताया कि शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान कड़ी निगरानी व पुलिस बल के पहरे में होगा।
शिक्षक चुनाव के लिए महिला व पुरुष वोटरों की संख्या
पुरुष-2884। महिला-1059। कुल-3943। कुल बूथ-20।
चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी
राजबहादुर सिंह चंदेल, रामवीर सिंह यादव सपा, श्रीकांत द्विवेदी, हरिश्चंद्र दीक्षित, हेमराज सिंह गौर, ओम प्रकाश, ओम प्रकाश बागी, कुलदीप सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, रामशंकर, मुन्ना मिश्रा, राजेश कुमार गौतम, विजय सिंह यादव, सद्गुरु प्रसाद मिश्र।
वोट डालने के आठ विकल्प
किसी वोटर के पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है लेकिन मतदाता सूची में नाम है तो वह वोट डाल सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने आठ विकल्प दिए हैं। पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, शैक्षिक संस्थानों की तरफ से जारी पहचान पत्र, विश्वविद्यालय की तरफ से जारी असली डिग्री, केंद्र, राज्य सरकार और प्राइवेट संस्थानों द्वारा जारी आईडी, सांसद, विधायक और एमएलसी की तरफ से जारी आईडी कार्ड से वोट डाले जा सकेंगे।