कन्नौज : काउंसिलिंग की लिस्ट देखकर बीएड अभ्यर्थियों ने बीएसए दफ्तर में काटा हंगामा
कन्नौज। काउंसलिंग को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चस्पा मेरिट सूची को देखकर काटा हंगामा। अभ्यर्थियों ने बीएसए से मुलाकात कर अपनी बात कही। बीएसए की बात से नाराज अभ्यर्थी जिलाधिकारी से मिलने को कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उपजिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपते हुए अभ्यर्थियों ने कार्रवाई किए जाने की मांग की।
बीएड अभ्यर्थी शिखा त्रिपाठी, अपूर्वा, प्रियंका शर्मा, रेनू शर्मा, विजयलक्ष्मी मिश्रा, आर्ची ओमर, वन्दना त्रिपाठी, सीताराम शर्मा, विदित गुप्ता, अंकित सिंह, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, शेखर मिश्रा आदि दर्जनों अभ्यर्थियों ने बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नोटिस बोर्ड पर चस्पा सूची को लेकर हंगामा काटा। बाद में नाराज अभ्यर्थियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखण्डप्रताप सिंह से मुलाकात की और कोर्ट के आदेश पर 14 फरवरी को होने वाली काउन्सलिंग के सम्बंध में वार्ता की। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग न होने की बात सुनकर अभ्यर्थी उत्तेजित हो गए। और जिलाधिकारी को मांगपत्र देने कलक्ट्रेट पहुंच गए, जहां अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रामदास ने अभ्यर्थियों का मांगपत्र लिया और उन्हे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।