गोण्डा : निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षकों को चेतावनी, परिषदीय स्कूलों की औचक छापेमारी के लिए पूरे जिले में मशहूर हो चुके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुक्रवार को शिक्षकों पर अचानक मेहरबान हो उठे
गोंडा । परिषदीय स्कूलों की औचक छापेमारी के लिए पूरे जिले में मशहूर हो चुके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुक्रवार को शिक्षकों पर अचानक मेहरबान हो उठे। स्कूलों से गैरहाजिर रहने वाली शिक्षकों पर उनकी खूब कृपा बरसी।
दरियादिली का आलम ऐसा रहा कि पांच स्कूलों में गैरहाजिर मिलने वाले पांच शिक्षकों को उन्होंने बिना किसी कार्रवाई के महज चेतावनी देकर छोड़ दिया। परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की छवि शिक्षकों के बीच में तानाशाह वाली हो गई है।
शिक्षक उनके औचक निरीक्षण को लेकर अक्सर सहमे से रहते हैं। लेकिन शुक्रवार को बीएसए ने अपनी इस छवि को तोड़ने का प्रयास किया। दरअसल वह शुक्रवार को बेलसर ब्लाक के निरीक्षण पर गए थे।
इस निरीक्षण में उन्होने प्राथमिक विद्यालय गोड़वाघाट, बकौलीपुरवा, ठड़क्कीपट्टी, पूरे दयाल व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे दयाल का औचक निरीक्षण किया। इन स्कूलों में उन्हे पंाच शिक्षक गैरहाजिर पाये गए।
लेकिन इस गैरहाजिरी पर कार्रवाई के बजाय शिक्षकों पर उनकी कृपा बरस पड़ी। उन्होने सभी को महज चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य किसी को प्रताड़ित करना नही बल्कि स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति को सुनिश्चित करना है लेकिन आगे से लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।