बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आठ जोन में बांटा जिला
बरेली । यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बरेली को आठ जोन में बांटा गया है। एसडीएम स्तर के अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए मैदान में उतरेंगे।
होली के ठीक बाद शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारियां जोरों पर है। बरेली को 8 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। एक सेक्टर में छह से आठ केंद्र शामिल किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने अभी सचल दल गठित नहीं किए, मगर माना जा रहा है कि डीआईओएस के स्तर पर पांच सचल दल नकल रोकेंगे। वहीं जेडी और बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव भी अपने स्तर पर सचल दल का गठन करेंगे। मंडल स्तर का कंट्रोल रूम जेडी ऑफिस में मनाया जाएगा, जहां परीक्षा की पल-पल की जानकारी दर्ज की जाएगी। जेडी शिव प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि विभाग ने नकलविहीन परीक्षा के लिए कमर कस ली है। सारी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
-------------
सोमवार को भी आए पेपर
परीक्षाओं के लिए पेपर आने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को भी कई पैकेट आए हैं। देर शाम तक उनका मिलान होता रहा।