बीएलओ पर फूटेगा कम मतदान का ठीकरा
जासं, इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव में हुई कम वोटिंग का ठीकरा बीएलओ पर फूटना तय माना जा रहा है। सोमवार को सभी विधानसभा के आरओ ने अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी। मंगलवार को कार्रवाई की घोषणा हो सकती है।
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4361167 है। जबकि मतदाता पर्चियों की संख्या 4254023 थी। अधिकारियों की मानें तो चुनाव के दो दिन पहले तक इसमें से 97 फीसद से ज्यादा पर्चियां मतदाताओं तक पहुंचा दी गई थीं। फाफामऊ, हंडिया, करछना व शहर उत्तरी विधानसभाओं में तो 99 फीसद से ज्यादा लोगों को वोटर स्लिप बांट दी गई थी। अन्य विधानसभाओं में जो पर्ची बच गई थी, उसे दिन रात एक करके बांटने का आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को दिया था। जिले के 4327 बूथों के लिए इतने ही बीएलओ भी तैनात किए गए थे। दावा किया गया था कि वोटिंग से पहले हर मतदाता तक पर्ची पहुंच जाएगी। दावे की पोल उस समय खुल गई जब मतदान के दिन बूथों पर मतदाता बिना पर्ची के ही पहुंचने लगे। लोगों का कहना था कि उन्हें पर्ची मिली ही नहीं है। इतना ही नहीं काफी संख्या में ऐसे लोग थे जिनके नाम मतदाता सूची से गायब थे। मतदान के दिन ऐसी दिक्कतों की कल्पना भी आयोग ने नहीं की थी। तैयारी तो पूरी थी, पर गड़बड़ी कहां हुई अब इस बात का पता लगाया जा रहा है। बीएलओ ने आयोग को जो रिपोर्ट दी थी उसमें कहीं न कहीं गड़बड़ी थी। कारण कई थे पर उसका असर मतदान प्रतिशत पर पड़ा। इस संबंध में बीते शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने आरओ से बीएलओ की रिपोर्ट मांगी थी। आदेश दिया था कि सोमवार की शाम तक हर हाल में यह रिपोर्ट उन्हें मिल जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि जहां मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायत ज्यादा हो, वहां भी जांच की जाए। ऐसा तो नहीं कि किसी राजनीतिक दल के दबाव में या नेताओं से सांठगांठ कर बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम चढ़ाए ही न हों। उन्होंने ऐसे बीएलओ को चिह्नित करने का आदेश दिया था। सोमवार को सभी विधानसभाओं के आरओ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इसमें कितने बीएलओ दोषी पाए गए हैं, इसका खुलासा मंगलवार को हो सकता है। इसके बाद उन पर कार्रवाई भी तय है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
--------
कहां बंटनी थी कितनी पर्ची
विस क्षेत्र मतदाता पर्ची
फाफामऊ 355963 354979
सोरांव 365529 360097
फूलपुर 380334 370721
प्रतापपुर 374491 367305
हंडिया 369378 367011
मेजा 310576 300455
करछना 331527 328826
शहर पश्चिमी 418465 400127
शहर उत्तरी 413278 410228
शहर दक्षिणी 391956 362564
बारा 320429 312867
कोरांव 329241 318843
कुल 4361167 4254023