बदायूं : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों ने शनिवार को लिया नया मोड़
जागरण संवाददाता, बदायूं : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों ने शनिवार को नया मोड़ लिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के धीमे काम में थोड़ी तेजी आई। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र बदायूं पहुंच चुके हैं। 14 सदस्यीय समिति के सामने ट्रक से प्रश्न पत्र उतारे गए और राजकीय इंटर कॉलेज में सुरक्षित रखे गए हैं। दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं पहले ही जिले को प्राप्त हो गई हैं।1हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 20 हजार 918 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। स्कीम घोषित किए जाने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय इलाहाबाद बोर्ड से निर्देशों का इंतजार कर रहा था और काम धीरे-धीरे चल रहा था। शनिवार को जानकारी आई कि इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र पहुंच रहे हैं तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के जिम्मेदारों समेत अन्य राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। ट्रक से प्रश्न पत्र उतरवाए गए। एक कमरे में रखे गए हैं। कॉलेज की ओर से निर्भान सिंह ने बॉक्स गिनती करवाई। गभियाई के राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य इरशाद ने चालान से बॉक्स पर लिखे गए नंबर का मिलान किया। तो दातागंज राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने गिनती के बाद ही कमरे में बॉक्स रखवाए। पुलिसकर्मियों को कमरा दिखाकर तैनाती दे दी गई है। जो दिन-रात कॉलेज में रहकर ही निगरानी करेंगे।जागरण संवाददाता, बदायूं : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों ने शनिवार को नया मोड़ लिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के धीमे काम में थोड़ी तेजी आई। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र बदायूं पहुंच चुके हैं। 14 सदस्यीय समिति के सामने ट्रक से प्रश्न पत्र उतारे गए और राजकीय इंटर कॉलेज में सुरक्षित रखे गए हैं। दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं पहले ही जिले को प्राप्त हो गई हैं।1हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए 111 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 20 हजार 918 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। स्कीम घोषित किए जाने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय इलाहाबाद बोर्ड से निर्देशों का इंतजार कर रहा था और काम धीरे-धीरे चल रहा था। शनिवार को जानकारी आई कि इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र पहुंच रहे हैं तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के जिम्मेदारों समेत अन्य राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। ट्रक से प्रश्न पत्र उतरवाए गए। एक कमरे में रखे गए हैं। कॉलेज की ओर से निर्भान सिंह ने बॉक्स गिनती करवाई। गभियाई के राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य इरशाद ने चालान से बॉक्स पर लिखे गए नंबर का मिलान किया। तो दातागंज राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी सिंह ने गिनती के बाद ही कमरे में बॉक्स रखवाए। पुलिसकर्मियों को कमरा दिखाकर तैनाती दे दी गई है। जो दिन-रात कॉलेज में रहकर ही निगरानी करेंगे।बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र प्राप्ति की कार्यवाही पूरी करते प्रधानाचार्य मोहम्मद इरशाद ’ जागरण