महराजगंज : पीठासीन अधिकारियों के थैले में रखें फस्र्ट एड की दवाएं - डीएम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेद्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को दिया कि मतदान के दौरान फस्ट एड की दवाएं पीठासीन अधिकारियों के थैले में रखी जाए।
इसके अलावा मतदान पार्टी के रवाना होने के दिन तीन मार्च तथा चार मार्च को वापसी के समय में कलेक्ट्रेट में चिकित्सा दल उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्साधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि डाक्टर एवं अन्य स्टाफ नियमित रूप से सीएचसी, पीएचसी पर उपलब्ध रहें, ताकि आकस्मिक की स्थिति में चिकित्सा मुहैया कराई जा सके।
सीएमओं डा. आरके तिवारी ने बताया कि पैरासीटामाल, एंटी वायरल, ओआरएस पैकेट एवं अन्य आवश्यक दवाओं का 2000 किट मतदान पार्टियों के थैले में दिया जाएगा। इसके अलावा जिले की सभी एंबुलेंस विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध रहेगी। चिकित्सा दल भी समय पर उपलब्ध रहेंगे। बैठक में राजेंद्र प्रसाद, सीएमएस डा. आरबी राम एवं अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
🔵 नियमित रूप से सीएचसी, पीएचसी पर उपलब्ध रहें डाक्टर
🔴 तीन व चार मार्च को कलेक्ट्रेट में चिकित्सा दल उपस्थित रहे1