गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों के बच्चे पढ़ेंगे योग, करेंगे अभ्यास
गोरखपुर। योग हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह बताने की जरूरत नहीं। इस बीच एक अच्छी शुरुआत होने जा रही है। नए सत्र से परिषदीय स्कूलों में योग की पढ़ाई शुरू होगी। जिसमें वहां के शिक्षक योग गुरु बनकर बच्चों को योग सिखाएंगे। इसके लिए बुधवार से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया जाना शुरू हो गया है।
शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों का मानसीक और शारीरिक संतुलन बना रहे है। इसके लिए अन्य विषयों के साथ योग विषय को शामिल किया गया है। इस बार 400 शिक्षकों को योगा की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य बनाया गया है। जो 5 चरणों में दी जाएगी। हर ब्लाक से चार-चार शिक्षक इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे। प्रशिक्षण का कार्य 16 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च को समाप्त होगा।