भदोही : खतरा बने जर्जर विद्यालय भवन, नगरीय क्षेत्र में किराये के भवन में चल रहे हैं प्राथमिक विद्यालय
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शिक्षा की नींव समङों जाने वाले प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मध्याह्न भोजन, नि:शुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म सहित अन्य तमाम योजनाओं के नाम पर प्रति वर्ष लाखों-करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है। कांवेंट व नर्सरी विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों के भवनों को चकाचक करने के लिए विद्युतीकरण तक की योजना संचालित हैं तो महकमा भी सभी विद्यालयों के अपने भवन होने व अन्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने का दावा कर रहा हो लेकिन वास्तविक धरातल पर स्थिति बिलकुल इतर है। जर्जर अवस्था में पहुंच चुके दर्जनों विद्यालयों के भवन जहां किसी भी समय खतरे को दावत देते दिख रहे हैं। 1भदोही नगर क्षेत्र में किराए के भवनों में चल रहे दो प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों पर जहां हमेशा मौत मंडराती दिख रही हैं भवन की दुर्दशा को देखते हुए दो विद्यालय के बच्चों को दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इसी तरह गोपीगंग नगर में चल रहे एक विद्यालय के बच्चों को भी दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर शिक्षा दी जा रही है। बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के जरिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जा रहे हैं। बच्चों को बैठने के लिए तनिक भी दिक्कत न ङोलनी पड़े भवन निर्माण के नाम पर भी पानी की तरह धन बहाया जा रहा है। बावजूद इसके भवनों के निर्माण में हो रही मानक की अनदेखी के चलते नए बनने वाले भवन तक दो चार वर्ष बाद ही जबाब देते दिख रहे हैं। इससे भी विषण स्थित प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर सहित कई अन्य विद्यालयों में निष्प्रयोज्य पड़े जर्जर भवन खड़ा कर रहे हैं। भवन कब धराशाई हो जाय कुछ कहा नहीं जा सकता। लिहाजा जहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है वहीं शिक्षक भी चिंतित रहते हैं। वैसे इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव का कहना रहा कि सभी विद्यालय के प्रधानध्यापकों को निर्देशित किया जा चुका है कि जहां जर्जर भवन हैं वह विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव पास कराकर उसे ध्वस्त करा सकते है। भवन ध्वस्तीकरण के बाद निकलने वाले सामग्री की नियम के अनुरूप नीलामी संपन्न कराई जा सकती है।जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शिक्षा की नींव समङों जाने वाले प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मध्याह्न भोजन, नि:शुल्क पुस्तकें, यूनिफार्म सहित अन्य तमाम योजनाओं के नाम पर प्रति वर्ष लाखों-करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है। कांवेंट व नर्सरी विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों के भवनों को चकाचक करने के लिए विद्युतीकरण तक की योजना संचालित हैं तो महकमा भी सभी विद्यालयों के अपने भवन होने व अन्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने का दावा कर रहा हो लेकिन वास्तविक धरातल पर स्थिति बिलकुल इतर है। जर्जर अवस्था में पहुंच चुके दर्जनों विद्यालयों के भवन जहां किसी भी समय खतरे को दावत देते दिख रहे हैं। 1भदोही नगर क्षेत्र में किराए के भवनों में चल रहे दो प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों पर जहां हमेशा मौत मंडराती दिख रही हैं भवन की दुर्दशा को देखते हुए दो विद्यालय के बच्चों को दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इसी तरह गोपीगंग नगर में चल रहे एक विद्यालय के बच्चों को भी दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर शिक्षा दी जा रही है। बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के जरिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जा रहे हैं। बच्चों को बैठने के लिए तनिक भी दिक्कत न ङोलनी पड़े भवन निर्माण के नाम पर भी पानी की तरह धन बहाया जा रहा है। बावजूद इसके भवनों के निर्माण में हो रही मानक की अनदेखी के चलते नए बनने वाले भवन तक दो चार वर्ष बाद ही जबाब देते दिख रहे हैं। इससे भी विषण स्थित प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर सहित कई अन्य विद्यालयों में निष्प्रयोज्य पड़े जर्जर भवन खड़ा कर रहे हैं। भवन कब धराशाई हो जाय कुछ कहा नहीं जा सकता। लिहाजा जहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है वहीं शिक्षक भी चिंतित रहते हैं। वैसे इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव का कहना रहा कि सभी विद्यालय के प्रधानध्यापकों को निर्देशित किया जा चुका है कि जहां जर्जर भवन हैं वह विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव पास कराकर उसे ध्वस्त करा सकते है। भवन ध्वस्तीकरण के बाद निकलने वाले सामग्री की नियम के अनुरूप नीलामी संपन्न कराई जा सकती है।