महराजगंज : बूथ बने स्कूलों का निरीक्षण, बूथों पर बेहतर प्रबंध न होने पर प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने धुधली व सिसवां का किया निरीक्षण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को घुघली व सिसवां ब्लाक में मतदान बूथ बने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो अनपुस्थित पाए गए जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं बूथों कर रंगाई-पुताई आदि व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित करते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी गई। घुघली ब्लाक के बरवां खुर्द में शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चों की उपस्थिति सही पाई गई। प्राथमिक विद्यालय पटखौली प्रथम में शिक्षक जानुकी प्रसाद तथा सिसवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मटियरियां में शिक्षक अनुपम दूबे अनुपस्थित पाए गए।
वहीं घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खण्डी चौरा पुरैना, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटखौली, प्राथमिक विद्यालय पोखर¨भडा तथा सिसवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रूद्रापुर में बूथ होने के बाद भी अब तक रंगाई-पुताई न होने, बच्चों की संख्या न्यूनतम पाए जाने व एमडीएम में दर्शाई गई उपस्थिति के मुताबिक बच्चों के उपस्थित न रहने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रधानाध्यापकों व जिम्मेदारों का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण देने को कहा है। यह भी निर्देश दिया है कि तीन दिन के अंदर विद्यालय में रंगाई-पुताई का कार्य पूरा करा लिया जाए।
🔴 बेसिक शिक्षा अधिकारी ने धुधली व सिसवां का किया निरीक्षण
🔵 रंगाई-पुताई न मिलने पर हुए नाराज व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश