बरेली : कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी स्नातक की गणना आज
बरेली। बरेली मुरादाबाद स्नातक मतों की गणना शुक्रवार को सुबह आठ बजे से नरियावल मंड़ी परिसर में होगी। मतगणना के लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम कर लिए गए हैं। कमिश्नर प्रमांशु कुमार ने मतगणना स्थल का जायजा लिया और अंतिम रूप प्रदान किया। मतगणना के लिए 15 टेबुल लगाई गईं हैं, इनमें से 14 टेबुलों पर मत दिने जाएंगे, जबकि एक टेबुल सभी 14 टेबुलों के मतों की गणना के लिए होगी।
एमएलसी चुनाव के दौरान बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, रामपुर और अमरोहा जिलों के एक लाख 73 हजार मतदाओं में से मात्र 73 हजार मतदाताओं ने मतदान किया है। इन मतों की गणना वारीयताक्रम में होगी।