गोण्डा : दूसरी जगह पढ़ाने वाले शिक्षकों की निगरानी करेंगे बीईओ, चुनाव के बाद संबंधता वाले अध्यापकों के स्कूलों की होगी पड़ताल
संसू, गोंडा: मूल तैनाती को छोड़कर दूसरे स्कूलों में पढ़ाने वाले 100 शिक्षकों निगरानी की जाएगी। शिकायत है कि संबद्धता खत्म होने के बाद भी ये स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसको लेकर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों इनके स्कूलों की पड़ताल करने का निर्देश दिया है। इसमें स्थानीय लोगों से भी पूछताछ करके उसे रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। जिससे तथ्यों पर किसी प्रकार की अंगुली न उठाई जा सके। इसके लिए तैयारी चल रही है। जिले में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
जिले में संबंधता का खूब खेल गया। इसमें अध्यापकों ने बीईओ से मिलकर मनमाफिक स्कूल व बीआरसी पर अटैच हो गए। शासन के आदेश के बाद भी यहां निर्देश न मिलने की बात कहकर इसपर किसी प्रकार की रोक नहीं लगी। अध्यापक मूल स्कूल छोड़ कर दूसरी जगह पढ़ाते रहे। इसको लेकर बीएसए अजय कुमार सिंह ने बीईओ को संबंधता निरस्त किए जाने का आदेश दिया है। इसकी शिकायत उनसे हुई है जिसके बाद उन्होंने इन्हें तैनाती वाले स्कूलों पढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारियों को इनकी निगरानी करने को कहा है। चुनाव के बाद संबंधता वाले अध्यापकों के स्कूलों की पड़ताल की जाएगी।