प्रतापगढ़ : शिक्षक की अभद्र टिप्पणी पर नवोदय विद्यालय में हंगामा, भूख हड़ताल, बच्चों को समझाने में विद्यालय प्रशासन नाकाम, आ रहे क्षेत्रीय आयुक्त
डेरवा, प्रतापगढ़ : जवाहर नवोदय विद्यालय नरायनपुर के कुछ बच्चों को दो शिक्षकों द्वारा अपमानित किए जाने पर साथी छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। उन्होंने कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी।
विद्यालय में पढ़ने वाले सूर्या सरोज, आलोक कुमार और अंशुमान सहित कुछ बच्चों ने दो दिन पहले प्रधानाचार्य से शिकायत की थी कि विद्यालय के शिक्षक अभिषेक सिंह और शैलेंद्र कुमार उन्हें अपमानित करते हैं। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और मजाक उड़ाते हैं। इस शिकायत को विद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया, जिससे बच्चों के साथ र्दुव्यवहार जारी रहा। इसको लेकर सोमवार की शाम बच्चों ने हंगामा शुरू कर दिया। वह कमरों से बाहर आ गए और परिसर में दोनों शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पाकर जेठवारा पुलिस पहुंची। प्रधानाचार्या निरुपमा सिंह और पुलिस वालों ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। बच्चों ने कहा कि जब तक आरोपी शिक्षकों का यहां से तबादला नहीं होता, वह भूख हड़ताल करेंगे। रात करीब दस बजे तक हंगामा चलता रहा।
प्रधानाचार्या का कहना है कि शिक्षकों ने अपने कृत्य पर माफी मांगी है, लेकिन कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई उनके अधिकार में नहीं है। ऐसे में क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ को इसकी सूचना दी गई है। वहां से सहायक आयुक्त अंबेश कुमार मामले की जांच और निस्तारण के लिए रवाना हो चुके हैं। पीड़ित छात्र कक्षा 11 और 12 के बताए जाते हैं।
🌕 बच्चों को समझाने में विद्यालय प्रशासन नाकाम, आ रहे क्षेत्रीय आयुक्त
🔴 आरोपी शिक्षकों का तबादला न होने तक हड़ताल पर अड़े छात्र