रायबरेली : पूर्व माध्यमिक विद्यालय मौहारी के छात्रों ने निकाली रैली
रायबरेली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकास क्षेत्र हरचन्दपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे मौहारी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा एक वृहद रैली का आयोजन किया गया। रैली को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जनपदीय महामंत्री राघवेंद्र प्रताप यादव, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र्र गुलूपुर के समन्वयक- प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे मौहारी देवीशंकर यादव, पूर्व बीआरसी ईश्वरदीन, प्रावि मझिगवां करन के प्र.अ. विजय पाल सिंह, ग्राम पंचायत गुलूपुर के ग्राम प्रधान रामेश्वर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों द्वारा देश तरक्की तभी करेगा हर वोट जब वोट करेगा। 23 फरवरी भूल न जाना, वोट डालने जरूर जाना। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। घर-घर में संदेश दो, वोट दो-वोट दो आदि नारे लगाते हुए ग्राम पूरे मौहारी, गुलूपुर, कठवारा, पूरे छत्ता के लोगों को जागरूक करते हुए पूमावि मौहारी में समाप्त हुई। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रंगोली की प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मतदाता जागरूकता रैली रंगोली प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिवशरण सिंह, कौशल किशोर शर्मा, रूबीना बानो, आरिफा खातून, पुत्तन लाल, आशुतोष मोहन, सत्य प्रकाश तिवारी का सहयोग रहा। संचालन शिवशरण सिंह व सत्यप्रकाश ने किया।