वाराणसी : बिना मान्यता स्कूल चलाया तो दर्ज होगी एफआईआर
वाराणसी । बगैर मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग फिर अभियान छेड़ेगा। ऐसे स्कूलों की पहचान कर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। इस संबंध में शनिवार को केशरीपुर स्थित विद्यापीठ ब्लाक शिक्षा संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद यादव के नेतृत्व में सभी संकुल प्रभारियों की बैठक हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्रभारियों को स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र में संचालित विद्यालयों की सूची तैयार करने का आदेश दिया है। किस विद्यालय में किस कक्षा तक पढ़ाने की मान्यता है, इसका भी सूची में उल्लेख रहेगा ताकि निरीक्षण के दौरान हकीकत सामने आ सके।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब तक विद्यापीठ विकासखंड के भिटारी, शिवदासपुर, चांदपुर, मंडुवाडीह, लोहता, रोहनियां समेत कई जगहों पर बिना मान्यता संचालित स्कूलों की सूची तैयार कर ली गई है।